24 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमन्यूज़ अपडेटभडके पश्चिम बंगाल के राज्यपाल: 'हमें सरकार से कारवाई चाहिए, निषेध नहीं!'

भडके पश्चिम बंगाल के राज्यपाल: ‘हमें सरकार से कारवाई चाहिए, निषेध नहीं!’

डॉक्टर बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या की गयी फिर भी पुलिस ने उसे आत्महत्या करार दिया था। बंगाल में लोगों के मौलिक अधिकार खतरे में हैं, इस मामले में सत्य की हत्या हुई है।

Google News Follow

Related

कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में युवा महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और बाद हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर देशभर के मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर प्रदर्शन कर रहें है। इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस ने ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाते हुए गुस्सा जाहिर किया है। एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है, इसलिए ये स्थिति पैदा हुई है।

राज्यपाल सीवी बोस ने कहा कि गृहमंत्रालय का पदभार भी मुख्यमंत्री के पास है, उन्हें कारवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि ‘सरकार की ओर से कारवाई की जरूरत है, निषेध की नहीं.’ इसी के साथ राज्यपाल ने कहा, लोगों को अपनी शक्ति को पहचानना होगा अन्यथा अपराधी भागते रहेंगे। डॉक्टर बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या की गयी फिर भी पुलिस ने उसे आत्महत्या करार दिया था। बंगाल में लोगों के मौलिक अधिकार खतरे में हैं, इस मामले में सत्य की हत्या हुई है।

14 अगस्त की देर रात कुछ हमलावरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ की थी, जिस पर राज्यपाल सी.वी. बोस ने कहा, पुलिस की मिलीभगत के बिना भीड़ अस्पताल में नहीं घुस सकती थी। साथ ही राज्यपाल ने दावा किया है यह एक भयानक युद्ध जैसा था, ये सब बिना राजनीतिक समर्थन के संभव नहीं है। उन्होंने आगे ने कहा कि पुलिस ने अपना काम क्यों नहीं किया?, ये सब सीबीआई जांच में जरूर सामने आ जाएगा।

यह भी पढ़ें:

AIMPLB: मुसलमानों को नामंजूर सेकुलर सिविल कोड!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,701फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें