पति संग अंतरंग संबंधों का वीडियो डिलीट करना भूली महिला डेंटिस्ट, जानिए फिर क्या हुआ?

पति संग अंतरंग संबंधों का वीडियो डिलीट करना भूली महिला डेंटिस्ट, जानिए फिर क्या हुआ?

मुंबई। लोग अकसर ‘पुराना दो-नया लो’ के एक्सचेंज ऑफर के तहत आननफानन में लापरवाही वश अपना मोबाइल फोन निजी डेटा डिलिट किए बगैर दे दिया करते हैं, जिसमें उनके कई बेहद अंतरंग मैसेजेस व वीडियोज् का भी शुमार हुआ करता है। यही गलती मोबाइल को मरम्मत कराने के लिए रिपेयरर को देने के दौरान भी हो जाती है, जो बाद में न सिर्फ बेवजह का सिरदर्द बन जाती है, बल्कि काफी महंगी भी पड़ जाती है। बिलकुल यूँ ही हुआ है एक महिला डैंटिस्ट के साथ, जो अपना बिगड़ा मोबाइल फोन सुधरवाने रिपेयरर को देते समय उसमें से पति के संग अपने अंतरंग संबंध का वीडियो डिलिट करना भूल गई थी।

रिपेयरर ने उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर इस महिला डैंटिस्ट से तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी और शिकायत के बाद एमआरए मार्ग पुलिस ने मोबाइल रिपेयरर को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मोबाइल रिपेयरर युवक नालासोपारा निवासी है। उसका नाम तारिक हाजी-उर-रहमान (27) है। 6 माह पूर्व वह ग्रांट रोड की एक मोबाइल रिपेयरिंग शाॅप में काम करता था। घटना की शिकार हुई महिला डैंटिस्ट फोर्ट इलाके के एक अस्पताल में कार्यरत है। महिला डैंटिस्ट का मोबाइल बिगड़ जाने के कारण उसने 6 माह पहले इस शाॅप में रिपेयर कराने दिया था। इस दौरान वह अपने मोबाइल में मौजूद पति संग अंतरंग संबंध का वीडियो डिलिट करना भूल गई थी। मरम्मत करते वक्त रिपेयरर की इस वीडियो पर नजर पड़ गई। सो, रिपेयर कर डैंटिस्ट को वापस देने से पहले उसने वह वीडियो अपने मोबाइल में सैंड कर लिया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को तारिक ने बताया कि कुछ दिन बाद जब किसी वजह से उसकी इस शाॅप से नौकरी छूट गई और कहीं कोई कामधंधा नहीं मिला, तब बेरोजगारी के आलम में अंततः उसने डैंटिस्ट से इस वीडियो के जरिए रुपए ऐंठने के लिए यह साजिश बुनी। डैंटिस्ट के मोबाइल से अपने मोबाइल पर वीडियो सैंड करते वक्त सैंडिंग रिपोर्ट में उसका नंबर तारिक के पास आ ही गया था। उसे काॅल लगाकर बोला, ‘ 3 लाख रुपए दो, नहीं तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा।’ घबराई डैंटिस्ट ने जाकर फौरन पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले उस मोबाइल रिपेयरिंग शाॅप वाले को पकड़ा। उससे तारिक के नालासोपारा में घर का पता चला, जहाँ पहुँच पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Exit mobile version