वाराणसी व काशी में विकास परियोजनाओं (वाराणसी कॉरिडोर) का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर के दिन होने वाला है। इन कार्यक्रमों को मद्देनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में ‘दिव्य काशी, भव्य काशी’ नाम से उपक्रम का आयोजन किया जाएगा।
महाराष्ट्र में चार ज्योतिर्लिंग के स्थानों सहित लगभग 2100 स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ऐसी जानकारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व इन कार्यक्रमों के प्रदेश संयोजक कृपाशंकर सिंह ने बुधवार को दी। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में सिंह ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानपरिषद में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहभागी होंगे।
श्री सिंह ने बताया कि, बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी के सर्वांगीण विकास के साथ ही सौंदर्यीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 सालों में अनेक योजनाओं को साकार किया है। इन योजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर को होनेवाला है। इस कार्यक्रम में देशभर के धर्माचार्य, साधु- संत, विद्वान- बुद्धिजीवी साथ ही उत्तरप्रदेश सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहभागी होनेवाले है। भारतीय संस्कृति की विशिष्टता रहे सामाजिक समरसता, एकता और अखंडता का अनोखा दर्शन इस कार्यक्रम के माध्यम से होगा। राज्य के 50 साधु- संत इस कार्यक्रम में सहभागी होनेवाले हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। 13 दिसंबर को शुरू होने वाला यह कार्यक्रम मकर संक्रांति तक अर्थात 14 जनवरी 2022 तक चलेगा। 13 दिसंबर के दिन सभी ज्योतिर्लिंगों के स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होनेवाला है।
देशभर में लगभग 51 हजार स्थानों पर ‘दिव्य काशी, भव्य काशी’ कार्यक्रम का बड़े पर्दे पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। संपूर्ण देशभर में 10, 11 व 12 दिसंबर के दिन सभी मंदिरों के साथ ही मठ, आश्रम व अन्य धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में धर्माचार्य, साधु- संतों का सम्मान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद राजभवन में राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द