गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर गिरफ्तार अधिकारी पूजा सिंघल के साथ शेयर करने पर फिल्ममेकर अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया है। गुजरात पुलिस कई दिनों से मुंबई में थी और फिल्ममेकर अविनाश दास को गिरफ्तार करने में जुटी थी। बताया जा रहा है कि अविनाश दास को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपने घर से ऑफिस जा रहे थे।
बताया जा रहा कि अविनाश दास ने ट्वीटर पर अमित शाह और गिरफ्तार पूजा सिंघल की तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। गुजरात पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दास को क़ानूनी कार्रवाई के लिए मुंबई से अहमदाबाद लाया जा रहा है। दास पर धोखाधड़ी, राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान से जुड़े मामले में केस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं अविनाश दास ने अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर एक महिला की फोटो भी शेयर किया है, जिसमें महिला एक तिरंगे में लिपटी हुई है।
बता दें कि इससे पहले अविनाश दास ने मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए प्री आरेस्ट बेल के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अविनाश दास फिल्म अनारकली ऑफ़ आरा बना चुके हैं। उसे पकड़ने के लिए गुजरात पुलिस एक सप्ताह से मुंबई में डेरा डाले हुए था। वहीं अविनाश दास ने जो तस्वीर शेयर की है वह 2017 के एक इवेंट की है। जिसमें पूजा सिंघल अमित शाह से बात करती हुई नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें
हरियाणा: अवैध खनन माफिया ने DSP को डंपर से कुचलकर की हत्या
महाराष्ट्र: 12 शिवसेना सांसदों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, लग रहे कई कयास