नाना पटोले के खिलाफ अनशन करने वाले भाजपा नेताओं पर FIR

मुंबई पुलिस की अंधेरगर्दी 

नाना पटोले के खिलाफ अनशन करने वाले भाजपा नेताओं पर FIR

इसे ही कहते हैं उल्टा चोर, कोतवाल को डांटे। प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बात करने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज न करने वाली पुलिस ने पटोले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा और 31 अन्य के खिलाफ यहां मंत्रालय के पास विरोध प्रदर्शन करने के संबंध में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के एक विवादित बयान के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को इस प्रदर्शन का आयोजन किया था। पटोले की विवादित टिप्पणी में ‘मोदी’ नाम का उल्लेख आया था। अधिकारी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लोढ़ा और अन्य को हिरासत में लिया और बाद में उन्हें मरीन ड्राइव थाने ले जाया गया।

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि यह प्रदर्शन एक वीडियो के संबंध में किया गया था, जिसमें पटोले कथित रूप से यह कहते हुए सुने गए कि वह ‘‘मोदी को पीट सकते हैं और गाली दे सकते हैं।’’ पटोले ने बाद में इन आरोपों को गलत बताया और सफाई दी कि वह भंडारा जिले के एक स्थानीय गुंडे मोदी का जिक्र कर रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात नहीं कर रहे थे।   भाजपा पटोले के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही है।

ये भी पढ़ें

मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ फिर हाईकोर्ट पहुंचे ज्ञानदेव वानखेडे  

24 से खुलेंगे महाराष्ट्र के स्कूल, मुख्यमंत्री की सहमति के बाद लिया गया फैसला   

Exit mobile version