Ganeshotsav 2021,Covid 19 Pandemic: बीएमसी ने मात्र 16% पंडालों को ही दी अनुमति

Ganeshotsav 2021,Covid 19 Pandemic: बीएमसी ने मात्र 16% पंडालों को ही दी अनुमति

file photo

मुंबई। बीएमसी ने केवल 16 फीसदी पंडालों को ही अनुमति दी है। बीएमसी के पास पंडाल लगाने के लिए कुल 1273 मंडल के आवेदन आए थे जिनमें से 519 को अनुमति दी गई है। महामारी के पहले तक बीएमसी के पास करीब 3000 आवेदन आया करते थे। बीएमसी ने पंडालों के लिए बेहद सख्त नियम रखे हैं। गणेशोत्सव 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। महामारी का असर बाजारों में भी दिख रहा है। गणेश भगवान की मूर्तियों की सेल में भी कमी आई है।

अब नई गाइडलाइंस के मुताबिक पंडाल में चार फुट और घरों में दो फुट तक की मूर्ति को आदर्श बताया गया है। वहीं पंडाल में दर्शन पर बैन है. दर्शन ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। पंडाल के भीतर सिर्फ पांच पंडाल कार्यकर्ता ही रह सकते हैं। महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है। मुंबई भी देश के सर्वाधिक प्रभावित शहरों में से एक है। मुंबई बीएमसी के कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों को लेकर काफी प्रशंसा की गई है। केंद्र की तरफ से भी मुंबई मॉडल की प्रशंसा की गई थी। अब जबकि तीसरी लहर की आशंकाओं ने जोर पकड़ लिया है। तब बीएमसी गणेशोत्सव को लेकर पहले से ही सचेत हो गई है।

Exit mobile version