मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख देगी सरकार,क्या ममता को माफ करेगा यह परिवार?

मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख देगी सरकार,क्या ममता को माफ करेगा यह परिवार?
कोलकाता। चुनाव के बाद हिंसा में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का बंगाल सरकार ने ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने राहत का ऐलान करते हुए कहा कि यह रकम बिना किसी भेदभाव के वितरित की जाएगी। बता दें कि 3 मई से ही राज्य में हिंसक वारदातें जारी है.
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है। इधर,  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल पहुंच चुका है।
वहीं, बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के काफिले पर हमल  बाद से बीजेपी हमलावर हो गई है। कई बीजेपी नेताओं ने कहा कि बंगाल की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है और इसे सुधारने की सख्त जरूरत है। केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने अपने ऊपर हुए हमले का एक वीडियो ट्विटर किया है. उन्होंने कहा है कि तृणमूल के गुंडों ने मेरे काफिले पर हमला कर निजी स्टाफ को चोट पहुंचाया और गाड़ी की खिड़कियां तोड़ दीं।
Exit mobile version