दिवंगत गायिका स्वर कोकिला एवं स्वरसम्राज्ञी लता मंगेशकर के छोटे भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे। हृदयनाथ मंगेशकर घर लौट आए हैं। उनके बेटे आदिनाथ मंगेशकर ने लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह के उद्घाटन के मौके पर इस बात की जानकारी दी थी कि उनके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि उस वक्त उन्होंने वजह नहीं बताई थी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हृदयनाथ मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। 84 वर्षीय संगीतकार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह घर लौट आए हैं।
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में हर साल हृदयनाथ मंगेशकर स्वागत भाषण देते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया था। आदिनाथ ने बताया था कि ‘पिछले कई सालों से मेरे पिता पंडित हृदयनाथ मंगेशकर जी स्वागत भाषण देते थे और हमारे ट्रस्ट के बारे में जानकारी देते थे। इस साल वह ऐसा करने में असमर्थ हैं क्योंकि वह अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें-
राम को नहीं मानने वाले पार्टी के नेता नाना पटोले जायेंगे अयोध्या?