कनाडा से आए कुरियर में चॉकलेट से निकला गांजा

कनाडा से आए कुरियर में चॉकलेट से निकला गांजा

file photo

मुंबई। सेंंट्रल नार्कोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई और गोवा मेंं 4 जगहों से अलग-अलग नशीले पदार्थ  जब्त किए हैं। इस कार्रवाई मेंं ब्यूरो ने कनाड़ा से कुरिअर के जरिए आया हाई क्वालिटी का गांजा बरामद किया है। इस प्रकरण मेंं एक नाइजीरियन नागरिक सहित चार गुनहगारों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा जब्त किए गए अन्य नशीले पदार्थों मेंं हेरोईन, एलएसडी, कोकीन, कोडेन सिरप आदि का भी समावेश है।

1 ग्राम की कीमत 5 से 8 हजार: एनसीबी के मंडल संचालक समीर वानखेडे के मुताबिक ब्यूरो को विदेशों से कुरिअर के जरिए हाई क्वालिटी  के गांजे की तस्करी हो रही होने की खबर मिली थी, जिसके आधार पर बेलार्ड पीयर के फॉरेन पोस्ट ऑफिस मेंं तलाश मुहिम चलाई गई। इस दरमियान एनसीबी को कनाडा से आए एक पार्सल से 60 ग्राम  गांजा मिला। यह गांजा चॉकलेट में छिपा कर लाया गया था। उसकी एक ग्राम की कीमत पाच से आठ हजार रुपए बताई जा रही है।
कोडेन सिरप और हेरोइन भी: इसी तरह भायखला के एक इलाके मेंं छापा मार एनसीबी मोहम्मद नासिर सैफ-उर-रहमान खान नामक व्यक्ति के घर से 27 किलो कोडेन सिरप बरामद की। इस दौरान खान सहित मोहम्मद सलमान खान नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। उनसे तहकीकात के दौरान अजय नागराज नामक तस्कर का नाम सामने आया। लिहाजा, ब्यूरो ने नागराज के मझगांव स्थित घर पर छापा मारकर साढ़े 7 किलो कोडेन सिरप, 105 ग्राम हेरोईन, 250 ग्राम गांजा बरामद कर नागराज को अरेस्ट कर लिया।
गोवा मेंं एलएसडी-कोकीन: उत्तरी गोवा में एक नाइजीरियन नागरिक के नशीले पदार्थों की तस्करी करने की जानकारी मिली थी। सो, एनसीबी के दस्ते ने यहां भी योजनाबध्द तरीके से जाल बिछा डेविड उर्फ इजे चुक्वेबुका जोशुआ नामक शख्स को धर दबोचा, उसके पास से एलएसडी और कोकीन बरामद की गई।

Exit mobile version