केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में जिस गति से प्रगति कर रहा है, उसके चलते आने वाले वर्षों में वह दुनिया के टॉप-5 सेमीकंडक्टर उत्पादक देशों में शामिल हो जाएगा।
IIT-हैदराबाद के 14वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए वैष्णव ने बताया कि भारत अब केवल चिप डिजाइन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि पूरे सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम — डिजाइन से लेकर उत्पादन और उपकरण निर्माण तक — का निर्माण कर रहा है। यह भारत को एक वैश्विक सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए आवश्यक पूंजीगत उपकरण और सामग्री का भी तेजी से उत्पादन शुरू हो गया है। इसके चलते भारत जल्द ही इस रणनीतिक तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा।
वैष्णव ने विशेष रूप से आईआईटी छात्रों की भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि अब तक छात्रों द्वारा 20 से अधिक चिपसेट डिजाइन किए जा चुके हैं, जिनमें से 8 चिप्स “टेप आउट” होकर निर्माण के लिए भेजे जा चुके हैं। इनका निर्माण ग्लोबल फाउंड्रीज और मोहाली स्थित सरकारी स्वामित्व वाली सेमीकंडक्टर लेबोरेटरी (SCL) में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “भारत इस वर्ष अपना पहला व्यावसायिक, ‘मेड-इन-इंडिया’ सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च करेगा, जो देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।”
यह पूरी पहल सरकार के भारत सेमीकंडक्टर मिशन का हिस्सा है, जिसने देशभर के 270 कॉलेजों और 70 स्टार्टअप्स को उन्नत इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन (EDA) टूल्स उपलब्ध कराए हैं। अकेले आईआईटी-हैदराबाद के 700 से ज्यादा छात्रों ने पिछले 6 महीनों में इन उपकरणों का 3 लाख घंटे से अधिक उपयोग किया है। सरकार ने AI कोष नामक एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म भी शुरू किया है, जिसमें अब 880 डेटासेट और 200 से अधिक AI मॉडल मौजूद हैं। ये सभी संसाधन देशभर के छात्रों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स के लिए निःशुल्क उपलब्ध हैं।
वैष्णव ने बताया कि सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र का यह विकास केवल शोध तक सीमित नहीं, बल्कि इसका सीधा आर्थिक लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा, “भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 40 अरब डॉलर को पार कर गया है, जो पिछले 11 वर्षों में आठ गुना बढ़ा है।” इसी अवधि में देश का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन छह गुना बढ़ा है और दोहरे अंकों की CAGR (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:
शशि थरूर ने ‘राष्ट्रीय हित’ को सर्वोपरि बताया, कांग्रेस नेतृत्व से मतभेद के संकेत!
इंस्टा पर दोस्ती ठुकराने पर सिरफिरे ने महिला के परिजन पर किया जानलेवा हमला!
चंदन मिश्रा हत्याकांड: मुख्य शूटर को कोलकाता से दबोचा!
मुरली श्रीशंकर ने 7.75 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर झपका स्वर्ण पदक!



