भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हुए सड़क हादसे का शिकार

डिवाइडर से टकराकर कार में लगी आग, शीशा तोड़कर बाहर निकाले गए ऋषभ पंत।

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हुए सड़क हादसे का शिकार

भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे।रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई। उनकी कार रुड़की में डिवाइडर से टकरा गई। घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई। गाड़ी का शीशा तोड़कर पंत को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। पंत के सिर और पैर में चोट आई है। उनकी पीठ में भी काफी चोट है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है । 

पंत की गाड़ी तेज स्पीड से डिवाइडर के किनारे लगी लोहे की मजबूत रेलिंग से टकराई और रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंची। तेज रफ्तार में होने की वजह से कार लगभग 200 मीटर तक घिसटने के बाद रुकी। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शुरुआत में पंत की हालत गंभीर थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हुआ। जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया। सक्षम हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर आया है और माथे पर भी चोट है। माथे पर कुछ टांके लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि पंत की प्लास्टिक सर्जरी भी होगी। 

ये भी देखें 

IND vs BAN Test: कड़े मुकाबले में भारत की जीत,​ सीरीज में भी क्लीन स्वीप

Exit mobile version