क्या अनिल देशमुख देश छोड़कर भागने की फ़िराक में हैं?, लुकआउट नोटिस जारी

क्या अनिल देशमुख देश छोड़कर भागने की फ़िराक में हैं?, लुकआउट नोटिस जारी

file photo

मुंबई। 100 करोड़ की वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। बता दें कि मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों के बाद पांच बार जारी किये गए समन के बावजूद अनिल देशमुख एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। कहा जा रहा है कि अनिल देशमुख देश छोड़कर भाग न पाएं इसलिए ईडी उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

Enforcement Directorate issued a lookout notice against former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh in connection with a money laundering case
twitter.com/Eg0le4cR4y
— ANI (@ANI) September 6, 2021
बता दें, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था। उन पर पुलिस अधिकारियों के गलत इस्तेमाल, जबरन वसूली करवाना व ट्रांसफर-पोस्टिंग में दखल का भी आरोप है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।100 करोड़ की वसूली की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशायल अनिल देशमुख को अब तक पांच बार समन जारी कर चुका है, लेकिन वे एक बार भी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जांच से बचने के लिए देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
जांच के दौरान सीबीआई की रिपोर्ट लीक करने के मामले में सीबीआई के सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। सामने आया था कि अभिषेक तिवारी ने देशमुख के वकील आनंद डागा से रिश्वत के रूप में आईफोन लिया था। मामला सामने आने के लिए आनंद डागा को भी गिरफ्तार किया गया है। अनिल देशमुख को खोजने के लिए ईडी ने अब तक 12 से 14 बार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की तीन टीम एक समय में पूरे महाराष्ट्र में देशमुख की खोज में लगी हुई है। अब लुक आउट जारी होने के बाद अन्य राज्यों में भी ईडी द्वारा देशमुख की खोज शुरू होगी।

Exit mobile version