झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही मुंबई मेल ट्रेन के साथ रात तीन बजे हादसा, जिसकी खबर से देश दहल गया। खबर के अनुसार ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उत्तर गए, जिसमें 150 लोग घायल बताए जा रहें है, तो 2 की मृत्यु हुई है। राहत बचाव कार्य जारी है, साथ ही घायलों पर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच हादसे की धुँधली वजह सामने आयी है। कहा जा रहा है की पहले से मालगाड़ी के ट्रैक पर डिब्बे पड़े होने के कारण यह हादसा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन की धुंधली वजह सामने आयी है। दो दिन पहले मालगाड़ी के बेटरी होने के बाद उसके वेगन ट्रैक पर खड़े रखें गए थे। जब हावड़ा मुंबई मेल यहां से गुजरने लगी तब यह पहले खड़े इन डब्बों से टकराई ट्रेन तेजी से चल रहीं थी, जिसके चलते 18 डब्बे पटरी से नीचे उतरे। कहा जा रहा है की, रेलवे के लापरवाही की वजह से ट्रेन के पटरी के बीच मालगाडी के डिब्बे पड़े थे, जिनकी वजह से यह हादसा हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा ट्रेन तीन घंटे देर से चल रही थी। रात 2:30 बजे के बाद टाटानगर से चक्रधरपुर जाने के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच रात 3:45 के दरम्यान ट्रेन का हादसा हुआ। प्रशासन के अनुसार हादसे के तुरंत बाद चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से बचाव ट्रेन को भेजा गया था। अब इस दुर्घटना की पूरी जांच के लिए इंजीनियरों की टीम को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में एक्शन का तड़का; यूपीएससी छात्र की मौत के मामले में पांच लोग गिरफ्तार!