मुंबई। बीते माह मूसलाधार बारिश से विविध जिलों में आई बाढ़ और भूस्खलन की भीषण घटनाओं ने समूचे महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। प्रलयंकारी बारिश की इस विभीषिका से रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, पालघर, कोल्हापुर, सातारा, सांगली आदि जिलों का जनजीवन तहस-नहस हो गया है। कोंकण की चिप्लून जैसी बड़ी तहसील बरी तरह तबाह हो गई है। भूस्खलन की घटनाओं में मलबे में दबकर अनेक निर्दोष लोग असमय काल के गाल में समा गए।
इस भीषण कुदरती संकट से छिन्नभिन्न हुए महाराष्ट्र की मदद के लिए अनगिनत हाथ आगे बढ़े हैं। ‘’न्यूज डंका’’ और कारुलकर प्रतिष्ठान ने भी इन बाढ़ पीड़ितों को आधार देने के फैसले के तहत ‘ न्यूज डंका ‘ के पत्रकारों ने अपने वेतन का हिस्सा मददराशि के रूप में दिया है, जिसका चेक ‘ न्यूज डंका’’ के सलाहकार संपादक, भाजपा नेता एवं विधायक अतुल भातखलकर और संपादक दिनेश कानजी की मौजूदगी में कारुलकर प्रतिष्ठान के संचालक प्रशांत कारुलकर व उपाध्यक्ष शीतल कारुलकर को दिया गया।