26 C
Mumbai
Saturday, November 15, 2025
होमन्यूज़ अपडेटसिंगापुर यॉट पार्टी में मौजूद रहे पुलिस अधिकारी चचेरे भाई संदीपन गर्ग...

सिंगापुर यॉट पार्टी में मौजूद रहे पुलिस अधिकारी चचेरे भाई संदीपन गर्ग गिरफ्तार!

लोकप्रिय गीतों से पहचान बनाने वाले जुबिन गर्ग की मौत ने पूरे देश में शोक और आक्रोश फैला दिया था।

Google News Follow

Related

असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने बुधवार रात जुबिन के चचेरे भाई और असम पुलिस सेवा (APS) के अधिकारी डीएसपी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। वे सिंगापुर में उस यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहां गायक की मौत हुई थी।

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने लंबे पूछताछ सत्रों के बाद डीएसपी संदीपन गर्ग को हिरासत में लिया। इससे पहले उन्हें जुबिन गर्ग के प्रबंधक, बैंड सदस्यों और कार्यक्रम आयोजकों के साथ कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि संदीपन गर्ग को आज सीजेएम (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) अदालत में पेश किया जाएगा।

52 वर्षीय गायक जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर के एक द्वीप के पास तैराकी के दौरान मौत हो गई थी। वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रस्तुति देने सिंगापुर गए थे और वहां अपने सहयोगियों के साथ यॉट पर सैर करने निकले थे।

संदीपन गर्ग से पहले पुलिस ने चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था, जिनमें गायक के बैंड सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी, प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महांता और संगीतकार अमृतप्रभा महांता शामिल हैं। बैंड सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि गायक के प्रबंधक और कार्यक्रम आयोजक ने जुबिन को जहर दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि “आरोपियों ने साजिश के तहत विदेशी जगह चुनी ताकि अपराध को छिपाया जा सके।”

‘या अली’ जैसे लोकप्रिय गीतों से पहचान बनाने वाले जुबिन गर्ग की मौत ने पूरे देश में शोक और आक्रोश फैला दिया था।गायक की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने भी उनकी मौत पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सिंगापुर पुलिस की उस ऑटोप्सी रिपोर्ट को चुनौती दी है जिसमें किसी तरह की आपराधिक साजिश से इंकार किया गया था। गरिमा ने कहा कि जांच में “गंभीर चूक और असंगतियां” हैं और भारत सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

असम पुलिस की सीआईडी टीम अब यह जांच कर रही है कि जुबिन गर्ग की मौत दुर्घटना थी या सुनियोजित साजिश। संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी के बाद यह मामला और गहराता जा रहा है, और राज्य में पुलिस व प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें:

करूर भगदड़ मामला में विजय जोसेफ की पार्टी पहुँची सुप्रीम कोर्ट!

भारत-ब्रिटेन विजन 2035: तनाव के बावजूद व्यापार को आगे बढ़ाएंगे कीर स्टार्मर और पीएम मोदी!

मेडिकल कॉलेज में सनसनी: 10 दिन तक पानी की टंकी में पड़ा रहा शव, कॉलेज के छात्र और स्टाफ पिटे रहे पानी!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,768फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें