लैंड डील: दामाद के बाद एकनाथ खडसे की बढ़ी मुसीबत, ED ने कल बुलाया 

लैंड डील: दामाद के बाद एकनाथ खडसे की बढ़ी मुसीबत, ED ने कल बुलाया 

FILE PHOTO

 मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को पुणे लैंड डील मामले में गुरुवार सुबह 11 बजे बुलाया है। इससे पहले गिरफ्तार किये गए खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को विशेष पीएमएलए कोर्ट ने 12 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छोड़कर एकनाथ खडसे ने पिछले साल ही शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का दामन थाम लिया था। ईडी का मामला 2017 में खडसे, उनकी पत्नी मंदाकिनी और चौधरी के खिलाफ दर्ज पुणे पुलिस के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की प्राथमिकी से सामने आया। ईडी ने इस साल की शुरुआत में खडसे से मामले में पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था।वहीं ,इस मामले में अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चौधरी को मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया गया था। उनसे दक्षिण मुंबई में केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में इस मामले में काफी देर तक पूछताछ की गई।
अधिकारियों ने आरोप लगाया कि चौधरी पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्हें धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किए जाने की संभावना है। एकनाथ खडसे ने इसी भूमि सौदे और अन्य मुद्दों के आरोपों का सामना करने के बाद 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। उस समय वह राजस्व मंत्री थे। ऐसा आरोप है कि उन्होंने पुणे के भोसारी इलाके में अपने परिवार को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की सरकारी जमीन खरीदने में मदद के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के साथ ही आयकर विभाग ने उन्हें मामले में क्लीन चिट दे दी थी। यह मामला मई 2016 का है जब पुणे के एक कारोबारी हेमंत गवांडे ने शहर के बुंद गार्डन पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करायी।

Exit mobile version