शराब की बोतल ने ऐसे पहुंचाया सात आभूषण छिनैतों को सलाखों के पीछे

शराब की बोतल ने ऐसे पहुंचाया सात आभूषण छिनैतों को सलाखों के पीछे

FILE PHOTO

मुंबई। अंधेरी पुलिस ने एक व्यापारी से सोने के जेवरात भरा थैला झटक कर भागे  7 गुनहगारों को गिरफ्तार किया है। घटना अंधेरी में वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर गुंदवली बस स्टैंड के पास हुई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम महेंद्र मोर, मनोज मेढ़े, अमीन शेख, शशिकांत कोलवलकर, विजयकुमार गुप्ता, मनीष दर्जी और शैतान सिंह राजपूत हैं। ये गुनहगार एक महीने से इलाके की रेकी कर रहे थे। पुलिस के शिकंजे में वे उस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आ गए, जिसमें उनकी तस्वीर कैद हो गई थी। यह सीसीटीवी वाइन शॉप में लगा था, जहां वे घटना को अंजाम देने के बाद अपनी नशे की लत से मजबूर होकर शराब की बोतल लेने जा पहुंचे थे।

चाकू दिखाकर छीनीं सोने की 77 चूड़ियां: घटना के शिकार हुए व्यक्ति का नाम मधुकर काविनकर है। वह दहिसर स्थित पटेल इंडस्ट्री  में कार्यरत है। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय बेलगे के मुताबिक मधुकर काविनकर सोने की 77 चूड़ियां लेकर सराफा व्यापारी को देने के लिए जवेरी बाजार जा रहा था। बस के जरिए जावेरी बाजार जाने के इरादे से बस स्टैंड पर खड़े होने के दरमियान से कुछ अजनबियों ने आकर उसे घेर लिया। फिर उनमें से एक ने धारदार चाकू दिखाकर उससे थैला छीना और भाग निकला,,जबकि बाकी साथियों उसके विपरीत दिशा में भागे होने का झांसा देकर काविनकर को गुमराह किया।
नहीं था कोई सुराग: काविनकर के इस बारे में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद असिस्टेंट इंस्पेक्टर गणेश पिसाल और सब-इंस्पेक्टर दिगंबर पगार के दस्ते ने मामले की तफ्तीश शुरू की। यह अँधेरे में डंडा लहराने जैसा था, क्योंकि पुलिस के पास कोई सुराग तो था नहीं। लिहाजा, शक की सुई जहां-जहां घूमी, उन सभी जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
एमपी बॉर्डर व राजस्थान से पकड़ा: अंततः वाइन शॉप के फुटेज से सुराग हाथ लग ही गया। फिर संबंधित सारी अहम जानकारी जुटाकर पुलिस ने सबसे पहले मध्य प्रदेश बॉर्डर से 5 गुनहगारों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की। तहकीकात के दौरान पुलिस को उनसे जानकारी मिली कि छीने आभूषण राजस्थान में बेचे गए हैं, तब पुलिस ने तत्काल राजस्थान पहुंचकर इन गुनहगारों के बाकी 2 साथियों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। उनके पास से पुलिस ने 14 लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए हैं।
इनका भी था गठबंधन: सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय बेलगे ने बताया है कि इन सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। गुनहगारों ने तहकीकात के दौरान पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वे दो गैंग से संबद्ध हैं। एक गैंग है मीरा रोड की और दूसरी शिवाजी नगर की।  इस प्रकरण को दोनों ने साथ मिलकर अंजाम दिया था। उनके मुंबई व आसपास के इलाकों में और भी कई वारदात को अंजाम दिए जाने का अंदेशा है। सो, इस संबंध में पुलिस आगे जांच करने में जुटी है।

Exit mobile version