सड़कों के गढ्ढों से जा रही जिंदगियां,सरकार से कहना थोड़ा गंभीर हो जाएः HC

सड़कों के गढ्ढों से जा रही जिंदगियां,सरकार से कहना थोड़ा गंभीर हो जाएः HC

मुंबई, सड़कों के गड्ढों की वजह से लोगों की जान जा रही है। जरा सरकार से कहिए की इस समस्या को गंभीरता से ले। यह बात बांबे हाईकोर्ट ने न्यायमूर्ति ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी से कही।

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ ने सड़कों की खस्ताहालत को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों में गड्ढों के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।खंडपीठ ने मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई को चार अक्टूबर 2021 तक स्थगित करते हुए महाराष्ट्र सरकार को अगली सुनवाई के दौरान सड़कों के गड्ढे भरने को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी देने का निर्देश दिया।

इस दौरान खंडपीठ ने एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह से कहा कि मुंबई-नाशिक महामार्ग तो मुंबई-आगरा महामार्ग का हिस्सा है। इसलिए भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) भी सड़कों पर गड्ढों से जुड़ी समस्या पर ध्यान दे। खंडपीठ ने कहा कि इस मामले में संभी संबंधित एजेंसी एक साथ आकर सड़कों पर गड्डों से जुड़ी परेशानी को दूर करे। क्योंकि सड़कों पर गड्डों के चलके लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है।

Exit mobile version