32 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमन्यूज़ अपडेटमहाराष्ट्र बंद: तीन सप्ताह में जवाब दें सत्ताधारी दल

महाराष्ट्र बंद: तीन सप्ताह में जवाब दें सत्ताधारी दल

शिवसेना,कांग्रेस, एनसीपी से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर बीते 11 अक्टूबर को सत्ताधारी तीनों दलों शिवसेना, कांग्रेस व एनसीपी द्वारा महाराष्ट्र बंद का एलान करना अब इन तीनों दलों को भारी पड़ता नजर आ रहा है। बांबे हाईकोर्ट ने सत्ताधारी दलों द्वारा बंद आयोजित करने पर नाराजगी जताते हुए तीन सप्ताह में इनसे जवाब मांगा है और कहा है कि जवाब नहीं दिया तो इसके परिणाम सामने दिखाई देंगे।

सत्ताधारी दलों प्रायोजित बंद के खिलाफ पूर्व पुलिस अधिकारी जूलियो रिबेरो और पूर्व मुख्य सचिव जीडी सुथकनकर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दोनों पूर्व नौकरशाहों ने याचिका में महाराष्ट्र बंद को अवैध व असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है और बंद से प्रभावितों को मुआवजा देने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। याचिका में कहा गया है कि बंद के चलते नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

मंगलवार को यह याचिका मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ के सामने यह याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान खंडपीठ ने कहा कि तीनों राजनीतिक दल इस याचिक में उठाए गए मुद्दे को लेकर तीन सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करे। यदि तीन हफ्ते में राजनीतिक दलों का जवाब नहीं आता है तो हम बिना जवाब के याचिका पर सुनवाई करेंगे। और इसके परिणाम सामने आएगे। याचिका में कहा गया है कि जिन कृषि कानून के लिए किसान आंदोलन कर रहे थे। उसे सरकार ने रद्द कर दिया है। लेकिन राज्य में सत्ताधारी दलों द्वारा बुलाए गए बंद के चलते तीन हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पिछली सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था और जवाब देने को कहा था।

इस दौरान अतिरिक्त सरकारी वकील ज्योति चव्हाण ने कहा कि उन्हें याचिका पर जवाब देने के लिए समय दिया जाए। वहीं याचिकार्ता की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता आरडी सोनी ने कहा कि 11 अक्टूबर को घोषित किया गया बंद सरकार की ओर से प्रायोजित था। इस मामले को लेकर अब तक किसी राजनीतिक दल ने जवाब नहीं दिया है।जबकि इन्हें याचिका में प्रतिवादी बनाया गया है। खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई के बाद राजनीतिक दलों को जवाब देने के लिए तीन सप्ताह तक का समय दिया है।

ये भी पढ़ें 

फरवरी के अंत तक मुंबई होगी अनलॉक

कांदिवली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लता मंगेशकर को अर्पित की पुष्पांजलि 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,691फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें