महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (महाराष्ट्र बोर्ड) के कक्षा 12 वीं की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार, 8 जून को दोपहर एक बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने बुधवार को यह जानकारी दी। गायकवाड ने बताया कि कक्षा 12 वीं की परीक्षा मार्च और अप्रैल महीने में आयोजित की गई थी। राज्य के 9 विभागीय शिक्षा मंडलों में परीक्षा के लिए 14 लाख 85 हजार 191 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। जिसमें 8 लाख 17 हजार 188 छात्रों और 6 लाख 68 हजार 3 छात्राओं का समावेश है। कक्षा 12 वीं विद्यार्थी परीक्षा के नतीजे www.mahresult.nic.in, www.hscresult.mkcl.org और https://hsc.mahresults.org.in वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें