मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल से शनिवार को हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस और बम स्क्वॉड की जांच में यह धमकी महज अफवाह साबित हुई।
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि सीएसएमटी स्टेशन पर बम रखा गया है और जल्द ही विस्फोट होगा। कॉल मिलते ही जीआरपी (Government Railway Police) और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और स्टेशन परिसर की सघन तलाशी ली गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला।
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हालांकि यह कॉल एक फर्जी सूचना हो सकती है, लेकिन हमने इसे पूरी गंभीरता से लिया। स्टेशन की हर जगह जांच की गई, मगर कुछ नहीं मिला। अब हम कॉलर की पहचान और लोकेशन पता लगाने में जुटे हैं।”
यह घटना उस धमकी के कुछ ही घंटों बाद हुई जब शुक्रवार (25 जुलाई) देर रात मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर भी बम ब्लास्ट की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को उस वक्त भी तीन अलग-अलग नंबरों से फोन कॉल आए, जिनमें टर्मिनल-2 पर विस्फोट की बात कही गई थी।
बम स्क्वॉड और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र में घंटों तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन कॉल्स के लिए जिन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल हुआ, वे असम और पश्चिम बंगाल सीमा के पास के इलाकों से सक्रिय किए गए थे। इससे पहले भी 21 जुलाई को मुंबई के गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वह धमकी ‘इम्मानुएल सेकरन’ नामक ईमेल आईडी से भेजी गई थी, जो बाद में फर्जी निकली।
बार-बार मिल रही ऐसी धमकियों के चलते मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है और इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी जांच के जरिए कॉलर्स और ईमेल भेजने वालों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, लेकिन किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।
यह भी पढ़ें:
पुराने वाहनों पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार!
कोलकाता लॉ कॉलेज बलात्कार मामला: मोबाइल फोन और ब्लड सैंपल ने की आरोपों की पुष्टी !
NALSA : सीमाओं पर देश सेवा करें, परिवार की कानूनी देखभाल हमारी जिम्मेदारी!
अमेरिका द्वारा TRF को आतंकी संगठन घोषित करने पर पाकिस्तान ने बदला रुख!
गुमला में मुठभेड़: झारखंड जन मुक्ति मोर्चा के तीन उग्रवादी ढेर!



