मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और उनके रिश्तेदारों की कंपनियों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की गई। उनके बहन और बेटों के कार्यालयों पर छापेमारी की गई है। बता दें कि अजीत पवार का नाम महाराष्ट्र स्टेट को ऑपरेटिव बैंक से जुड़े धन शोधन मामले में सामने आया है। इस मामले में कार्रवाई भी की गई।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने कहा कि यह सच है कि आईटी विभाग ने मुझसे संबंधित कुछ फर्मों पर छापा मारा है। यह उनका अधिकार है. मुझे नहीं पता कि क्या ये छापे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किए गए थे या फिर वे अधिक जानकारी चाहते हैं, क्योंकि हम समय पर टैक्स का भुगतान कर रहे हैं। अजीत पवार का नाम जुलाई में महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव (एमएससी) बैंक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केस के सिलसिले में सतारा जिले की एक चीनी मिल की 65.75 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। बता दें कि, मिली जानकारी के अनुसार पार्थ पवार, शिवालिक ग्रुप और चौराडिया ग्रुप के ऑफिस आदि पर आईटी ने छापेमारी की है। इसके अलावा आयकर विभाग ने पुणे के दौड़ शुगर्स, अहमदनगर के अम्बालिका शुगर्स , सतारा , नंदूबारा और बारामती में भी छापेमारी की गई।