नई सरकार का तोहफा: महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कम हुई कीमतें

पेट्रोल पांच और डीजल तीन रुपये कम हुई दरें

नई सरकार का तोहफा: महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कम हुई कीमतें
महाराष्ट्र की बीजेपी और शिवसेना की सरकार ने गुरूवार को कई बड़ा निर्णय लिया। सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल पर से पांच और डीजल पर तीन रूपये कम करने का निर्णय लिया। इस संबंध में एक संयुक्त प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें  कम की थी। लेकिन, तब की महाराष्ट्र सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया था। वहीं, कई अन्य राज्यों ने अपने यहां जनता को सहूलियत के लिए पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी थी। इसी के मद्देनजर अब महाराष्ट्र की बीजेपी और शिवसेना सरकार पेट्रोल पर पांच और डीजल पर तीन रुपये कीमत कम करने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश आज आधी रात से लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जनता की सरकार है। जनता के हित कई बड़े कदम उठाई है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में 18 साल से ऊपर उम्र वालों को बूस्टर को डोज मुफ्त लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का निर्णय है। साथ ही सीएम शिंदे ने कहा कि  पीएम मोदी ने कहा है कि 75 दिनों का एक अभियान चलाकर यह बूस्टर दिया जाएगा।

वहीं, अब राज्य सरकार आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले लोगों को पेंशन देने का की घोषणा की है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले लोगों को अन्य राज्यों में पेंशन दी जाती है। उन्होंने बताया कि यह पेंशन योजना पहले भी जारी थी लेकिन 2020 में इसे बंद कर दिया गया था। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में ऐसे 3600 लोग हैं।

इसके अलावा सरकार ने किसानों के लिए भी प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया। सरकार ने बताया कि जो किसान नियमित तौर पर कर्ज जमा कर रहे हैं। उन्हें 50 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके तहत जिन किसानों को पूर्व परिस्थिति में सरकार ने नुकसान भरपाई की थी उन्हें शामिल नहीं किया गया था,लेकिन अब उन्हें भी शामिल कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें 

पाक में हिन्दू लड़की का अपहरण, जबरन धर्मांतरण कर मुस्लिम से कराया निकाह   

पटना में दो आतंकी गिरफ्तार, पीएम मोदी को निशाना बनाने की थी साजिश  

Exit mobile version