तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार औद्योगिक क्षेत्र के लिए बनाएगी टास्क फोर्स

तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार औद्योगिक क्षेत्र के लिए बनाएगी टास्क फोर्स

file foto

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार औद्योगिक क्षेत्र के लिये कोविड-19 टास्क फोर्स गठित करेगी। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां थमे नहीं। इस कार्यबल पर मुख्यमंत्री कार्यालय नजर रखेगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उद्योग मंडल सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के पदाधिकारियों के साथ ‘ऑनलाइन’ बातचीत के दौरान कार्यबल गठित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने मुख्यमंत्री के हवाले से एक बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है। आगे और समस्या रोकने के लिए, एक कार्यबल का जल्द गठन किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आर्थिक गतिविधियां थमे नहीं।’’ ठाकरे ने बैठक के दौरान महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उससे निपटने के लिए ऑक्सीजन उत्पादन, भंडार योजना, उद्योग में श्रमिकों के सामूहिक टीकाकरण पर भी बातचीत की। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सीआईआई के सदस्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सख्त ‘लॉकडाउन’ जैसे प्रतिबंधों की स्थिति में विनिर्माण गतिविधियां प्रभावित न हो।

साथ ही उन्होंने काम के घंटों को अलग-अलग पाली में करने, कारखाना परिसर में श्रमिकों के लिए आवासीय व्यवस्था करने समेत अन्य उपायों पर भी चर्चा की। बता दें कि महाराष्ट्र के 15  जिलों में कोरोना संक्रमण की संख्या एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।आशंका जताई जा रही है कि इन जिलों में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। वहीं ,महाराष्ट्र के दो जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर है।

Exit mobile version