Maharashtra Government Decision: बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा  

महाराष्ट्र सरकार के एक बयान के मुताबिक बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित करने से प्रशासन को उन किसानों को राहत देने में मदद मिलेगी।    

Maharashtra Government Decision: बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा  

Winter session: Ajit Pawar's 'that' question will be answered only in the House - Fadnavis

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा माना जाएगा ताकि प्रभावित किसानों को राहत दी जा सके। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित करने से प्रशासन को उन किसानों को राहत देने में मदद मिलेगी जिनकी फसल बेमौसम बारिश के कारण खराब हो गई है।

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कम से कम पांच दिनों तक 10 मिमी की लगातार बारिश और 33 प्रतिशत से अधिक फसल का नुकसान उठाने वाले किसान सहायता के लिए पात्र होंगे। इस निर्णय से मापदंड के अभाव में किसान सहायता से वंचित नहीं रहेंगे।’’ महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने रेत की नीलामी की प्रथा को समाप्त करने और एक नयी रेत नीति को मंजूरी देने का भी फैसला किया जिसमें रेत को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

मंत्रिमंडल ने नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण के लिए संशोधित स्वीकृति दी जिसमें 43.8 किलोमीटर रेल नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा। इस बैठक में मुंबई के देवनार डंपिंग ग्राउंड में कचरे से बिजली उत्पादन के लिए एक परियोजना स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। विपक्ष ने मांग की थी कि राज्य सरकार प्रभावित किसानों को तत्काल राहत दे।

ये भी पढ़ें

राणे ने फडणवीस को फ़ालतू कहने पर भड़के, कहा- उद्धव “महाफ़ालतू”    

कर्नाटक में अपनी हेल्थ स्कीम लागू करेगा महाराष्ट्र सरकार  

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं के लिए होगी खास सुविधा

Exit mobile version