मुंबई। महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लग सकता है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को स्थानिय निकायों को सावधान किया है। मुख्य सचिव सीतराम कुंटे द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि कोरोना का नया रुप डेल्टा प्लस चार से 6 सप्ताह में तेजी से फैल सकता है। इस लिए जहां जरुरत दिखाई दे वहां पाबंदियां बढ़ाई जाए। राज्य के रत्नागिरी व जलगांव जैसे इलाकों में डेल्टा प्लस के रोगी मिले हैं। अभी तक महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के 21 मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए है कि अगर ज्यादा मामले बढ़े और ऑक्सीजन बेड कम होते दिखे तो कड़े प्रतिबंध लगाने से परहेज न किया जाए। स्थानीय प्रशासन को साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर और ऑक्सीजन बेड खाली होने से जुड़ी नियमित जानकारी जुटानी होगी और यह तीसरे स्तर से ऊपर जाने पर राज्य आपदा निवारण प्राधिकरण द्वारा पहले जारी आदेश रद्द हो जाएंगे। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट के लिए सिर्फ आरटी-पीसीआर जांच को आधार बनाने के निर्देश दिए गए हैं आरएटी या दूसरे टेस्ट मान्य नहीं होंगे।
साथ ही आंकड़ें सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करने होंगे। जिला आपदा निवारण प्राधिकरण को इन आंकड़ों के आधार पर ही लॉकडाउन से जुड़े नियम बनाने होंगे। आंकड़े कम होने पर भी पाबंदियों में छूट देने के लिए कम से कम दो सप्ताह तक इंतजार करने को कहा गया है। जारी आदेश में जिला आपदा निवारण प्राधिकरण को जल्द से जल्द 70 फीसदी आबादी को टीके लगाने की कोशिश करने को कहा गया है। इसके अलावा कोरोना फैलने से रोकने के लिए जिन्हें कोरोना हुआ है उनकी पहचान, जांच और जरूरत पड़ने पर इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूलने, भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों की इजाजत न देने, कंटेनमेंट जोन बनाकर सीमित इलाकों में पाबंदी लगाने, रेस्टारेंट, मॉल, शादी समारोह आदि में नियमों के पालन से जुड़ी जांच के लिए उड़न दस्ते बनाने के भी निर्देश जिला आपदा निवारण प्राधिकरण को दिए गए हैं।