महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्ष देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के मुद्दे पर राज्य की ठाकरे सरकार को घेरते हुए किसानों के बिजली के कनेक्शन काटे जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम के कारण किसानों को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है।
कुछ दिन पहले ही 23 साल के युवा किसान सूरज जाधव ने फेसबुक लाइव करते हुए आत्महत्या कर ली थी। आज संवाददाता सम्मेलन में यह मसला उठाते हुए फडणवीस ने कहा कि बिजली कनेक्शन कटने के बाद सूरज जाधव को लगा कि अब उसकी फसल पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। तब उसने फेसबुक लाइव पर सरकार को दोषारोपित करते हुए आत्महत्या कर ली। ऐसे कई सूरज जाधव सरकार की ओर नजरें गड़ाए बैठे हैं। फडणवीस के अनुसार इस सरकार ने सूरज जाधव को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आश्वासन दिया था कि आपके पास जो कुछ हो, उतना बिल भरो। हम मई तक आपको सहूलियत देंगे। इसके बावजूद कनेक्शन कटने बंद नहीं हो रहे हैं। सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। यह ठाकरे सरकार किसान विरोधी सरकार है।
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने विधान सभा में एक पेन ड्राइव दिखाते हुए कहा कि राज्य सरकार के वकील के कार्यालय में विरोधी पक्ष के प्रमुख नेताओं को फंसाने की साजिश रची जा रही है। फडणवीस ने यह पेन ड्राइव विधानसभा अध्यक्ष को सौंपते हुए बताया कि इसमें करीब सवा घंटे का वीडियो है। जिसमें विरोधी पक्ष के विभिन्न नेताओं के विरुद्ध साजिशें रची जाती दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें-
Maharashtra: संजय राऊत के आरोपों की हो सीबीआई जांच,नहीं तो जाएंगे कोर्ट-कंबोज