28 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमन्यूज़ अपडेटTMC की सख्ती: कोरोना वैक्सीन की डोज लो वरना, सैलरी से धोना...

TMC की सख्ती: कोरोना वैक्सीन की डोज लो वरना, सैलरी से धोना होगा हाथ    

Google News Follow

Related

मुंबई। ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) की हाल ही में हुई  एक अहम बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लेने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीएमसी ने कहा है कि अगर जिन कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है, उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं महानगरपालिका ने दूसरी डोज नहीं लेने वालों पर भी सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले पात्र कर्मचारी अगर आनाकानी करते हैं या नहीं लेते हैं तो उनका भी वेतन नहीं दिया जाएगा।

टीएमसी ने सभी नगर निकाय कर्मचारियों के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र अपने संबंधित कार्यालयों में जमा करना भी अनिवार्य कर दिया है। म्हास्के ने कहा कि शहर में इस महीने के अंत तक शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मंगलवार से व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
महापौर ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। इस अभियान के तहत, ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ता और नर्स घर-घर जाकर लोगों को टीके लगाएंगे। इसके लिए 167 दलों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें   

मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में मकान ढहा, नौ लोगों को बचाया गया

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,712फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें