चिखलदरा जा रहे पर्यटकों की कार घाटी में गिरी; चार की मौत, चार घायल​

चिखलदरा जा रहे पर्यटकों की कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई​|​  हादसा रविवार सुबह पत्रवाड़ा से चिखलदरा रोड पर मोथा गांव के पास हुआ​|​

चिखलदरा जा रहे पर्यटकों की कार घाटी में गिरी; चार की मौत, चार घायल​

The car of tourists going to Chikhaldara fell into the valley; Four killed, four injured

एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें चिखलदरा जा रहे पर्यटकों की कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई|​ यह हादसा रविवार सुबह पत्रवाड़ा से चिखलदरा रोड पर मोथा गांव के पास हुआ|
पुलिस के अनुसार आंध्र राज्य के मूल निवासी चिखलदरा घूमने के लिए आए थे| रविवार को तड़के यह सभी लोग कार से परतवाड़ा से चिखलदरा रोड पर जा रहे थे| इसी दौरान मोथा गांव के पास चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर एक सौ फीट गहरी खाई में गिर गई| सूचना मिलने पर अमरावती पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को खाई से निकाला|इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए|
​आंध्र​ प्रदेश के पर्यटक AP 28/ DW 2119 अर्टिगा कार से चिखलदरा जा रहे थे,तभी रविवार सुबह करीब 7.30 बजे यह हादसा हुआ| बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार घाटी में जा गिरी​|
अमरावती जिले में चिखलदरा रोड पर मोथा गांव के पास रविवार तडक़े एक कार गहरी खाई में गिर गई| इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
यह भी पढ़ें-

मोदी दोबारा नहीं जीते तो बिहार का सीमा पर घुसपैठियों का राज ! : शाह

पंकजा मुंडे के खिलाफ एकनाथ खडसे का बयान; फडणवीस की भी की आलोचना!

Exit mobile version