तो औरंगाबाद वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल- राशन, यह वजह आई सामने  

स्थानीय प्रशासन ने कोरोना का डोज नहीं लेने वालों से कहा, बंद कर देंगे राशन-पानी

तो औरंगाबाद वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल- राशन, यह वजह आई सामने  

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लोग कोरोना वैक्सीन के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं। जिससे यहां स्थानीय प्रशासन चिंता जताई है। प्रशासन ने अब वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर सख्त हो गया है। प्रशासन ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अगर कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई तो पेट्रोल ,गैस और राशन नहीं दिया जाएगा। बता दें कि एक दिन पहले ही ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) ने भी अपने कर्मचारियों से कहा है कि जो कर्मचारी कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लिए है उनकी सैलरी नहीं मिलेगी। वहीं, दूसरी डोज लेने में आनाकानी करने वाले कर्मचारियों पर भी ऐसी ही कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार जिन लोगों ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनको पेट्रोल, गैस और राशन नहीं दिया जाएगा। बता दें कि औरंगाबाद के लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर उदासीन रवैया देखने को मिल रहा था। हालांकि स्थानीय प्रशासन की ओर टीकाकरण  में तेजी लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए लेकिन लोगों में इसका कोई खास असर दिखाई नहीं पड़ा। अब प्रशासन ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें 

TMC की सख्ती: कोरोना वैक्सीन की डोज लो वरना, सैलरी से धोना होगा हाथ    

फडणवीस ने सुअर किसको कहा?

नवाब की औकात 1 रुपए की, इसलिए एक रुपए का मानहानि का दावा करूंगा

औरंगाबाद प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को अब जिले के पर्यटन स्थलों में भी एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही जिला स्तर और राज्य स्तर पर ऐसे लोगों के आवागमन पर भी रोक रहेगी। सूत्रों की मानें तो राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सरकार की ओर से 20 नवंबर तक निर्धारित किए गए 100 प्रतिशत टारगेट को प्राप्त कर लिया जाए।

Exit mobile version