महाराष्ट्र: दसवीं-बारहवीं की परीक्षा ऑफ़लाइन

महाराष्ट्र: दसवीं-बारहवीं की परीक्षा ऑफ़लाइन
महाराष्ट्र राज्य शिक्षण बोर्ड की विभागीय मंडल की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पूर्व निर्धारित समयानुसार 75 प्रतिशत पाठ्यक्रम के अनुसार लिखित और 40 प्रतिशत प्रायोगिक परीक्षा ऑफलाइन किये जाने का फैसला लिया गया। राज्य की सरकार 10वीं और 12वीं की परीक्षा नियोजित समयानुसार परीक्षा कराने को दृढ़ दिखाई दे रही है। 11 फ़रवरी से जिला केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा के लिए कॉपियों का वितरण शुरू किया जायेगा।

राज्य विभिन्न क्षेत्रों मुंबई, नागपुर और पुणे आदि शहरों में परीक्षा की समय सीमा बढ़ाने या ऑनलाइन कराने को लेकर विद्यार्थी सड़क पर उतरे। इसके बाद से ऑनलाइन परीक्षा को लेकर जगह-जगह विद्यार्थियों में तीव्र मांग होने लगी, लेकिन राज्य शिक्षा बोर्ड के कड़े फैसले में 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन लेने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र में 10वीं और बारहवीं की परीक्षा ऑफ़लाइन कराने को लेकर विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के धरावी स्थित आवास का घेराव किया था। इस दौरान पुलिस को छात्रों को तीतर बितर करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने लाठियां भांजी थी। इस मामले में  बिग बॉस फेम ‘हिंदुस्तानी भाउ’पर छात्रों को उसकसाने का आरोप है फिलहाल  वे पुलिस कस्टडी में हैं।
ये भी पढ़ें 

 

मुलुंड में दिनदहाड़े लूट, बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक करोड़ लुटे

राष्ट्रगान का अपमान करने पर कोर्ट ने ममता बनर्जी को किया तलब 

Exit mobile version