मुंबई। महाराष्ट्र विकास अगाड़ी (एमवीए) के बंद को भाजपा ने चुनौती दी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर आज यानी सोमवार को ‘महाराष्ट्र बंद’ बुलाया गया है। राज्यव्यापी बंद के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए है। वहीं विपक्ष के नेता देवेंद्रफडणवीस ने महाराष्ट्र पर लखीमपुर घटना पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। इधर , भाजपा विधायक नितेश राणे ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार जबरदस्ती दुकानों को बंद कराएगी तो उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं का सामना करना होगा। दें कि उत्तर प्रदेश में हुई इस हिंसा पर जमकर राजनीति को रोटियां सेंकी जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं। वहीं, खबर है कि शिवसेना के कार्यकर्तांओं द्वारा जबरदस्ती दुकानें बंद कराई जा रही हैं। हालांकि बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है। मुंबई की लोकल चल रही है। लोगों का आवागमन भी सामान्य है। इधर , बेस्ट की बसों में तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई है।
महाविकास आघाड़ी में शामिल सभी दलों के महाराष्ट्र बंद पर बीजेपी का तंज !
आज़ादी के बाद किसी ने नहीं देखा, जिसकी सरकार उसी ने बंद बुलाया हो |
जबरदस्ती लोगों को बंद के लिए मजबूर किया गया तो हम भी @ramkadam सड़कों पर उतरेंगे @news24tvchannel#MaharashtraBandh pic.twitter.com/LuqztRGP7h— Indrajeet Singh (@iamindrajeet74) October 11, 2021
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बंद के आह्वान की आलोचना की है। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल लखीमपुर खीरी घटना का राजनीतिकरण कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नितेश राणे ने भी राज्य सरकार को दुकानों को जबरदस्ती बंद नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “अगर दुकानदारों को कल दुकानों को बंद करने के लिए मजबूर किया जाता है .. तो उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ेगा! पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी को मजबूर न किया जाए अन्यथा कानून और व्यवस्था की स्थिति होगी जो हमारी जिम्मेदारी नहीं है।”
बता दें कि बंद के मद्देनजर राज्य की राजधानी मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने रविवार को कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए कड़ी गश्त की जाएगी। समाचार एजेंसियों ने पुलिस के हवाले से बताया कि महाराष्ट्र राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की तीन कंपनियों, 500 होमगार्ड और स्थानीय शस्त्र इकाइयों के 700 जवानों के साथ रणनीतिक बिंदुओं पर हड़ताली भंडार भी तैनात किए जाएंगे। छत्रपति शिवाजी मार्केट यार्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी घोषणा की है कि सोमवार को सभी फल, सब्जी, प्याज, आलू बाजार बंद रहेंगे। व्यापारी संघ ने भी सभी सदस्यों से सोमवार को अपना व्यापार बंद रखकर बंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे सोमवार को अपनी कृषि उपज मंडी में न लाएं। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा। मालूम हो कि हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों को योगी सरकार ने 45 लाख और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। जबकि घायलों को दस लाख रुपये देगी।