कुवैत से तीन तलाक देकर पाकिस्तानी लड़की से किया निकाह; भारत पहुंचते ही रहमान हुआ गिरफ्तार!

कुवैत से तीन तलाक देकर पाकिस्तानी लड़की से  किया निकाह; भारत पहुंचते ही रहमान हुआ गिरफ्तार!

Married a Pakistani girl from Kuwait after giving triple talaq; Rahman was arrested as soon as he reached India!

राजस्थान के रहनेवाले रहमान ने कुवैत से को फोन कर बिवी तलाक तो दे दिया, लेकिन भारत में तीन तलाक का कानून खतम हो चूका है इस बात को हलके में गया। बताया जा रहा है की, पाकिस्तानी लड़की से निकाह करने के लिए बीवी को तलाक देने वाले रहमान को पुलिस ने सोमवार (12 अगस्त) को एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया। रहमान की मुलाकात पाकिस्तानी लड़की से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की रहनेवाली महाविश और रहमान ने सऊदी अरेबिया में निकाह पढ़ लिया था, जिसके बाद पिछले साल वो टूरिस्ट वीजा पर भारत में आयी, उसे रेहमान के परिवार ने अपनाया और वो उन्हीं के साथ रहने लगी। वहीं रहमान की पहली बीवी फरीदा बानों अपने पिता के घर हनुमानगढ़ में रह रहीं थी, जहां उसने 27 जुलाई को रहमान और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। फरीदा ने आरोप लगाया है की रहमान ने उसे फोन से तीन तलाक दिया था, साथ ही रहमान के परिवार में उसका उत्पीड़न भी किया जाता था। फरीदा का रहमान और उसके परिवार द्वारा दहेज़ की मांग और दहेज़ में पैसे और बाइक की मांग की जा रही थी।

फरीदा की शिकायत के बाद रहमान के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था, मात्र रहमान के कुवैत में होने से पुलिस रहमान से मिल नहीं पाई। फिलहाल हनुमानगढ़ पुलिस ने रहमान को भारत में उतरते ही गिरफ्तार कर लिया है। रहमान और फरीदा की 2011 में शादी हुई थी जिससे उन्हें एक बेटा और एक बेटी भी है। रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट में काम करता है।

वहीं फरीदा को महाविश पर पाकिस्तानी जासूस होने का संशय भी है। रहमान की बीवी के पास 45 दिन का अतिरिक्त विजा होने के साथ वो अभी भी रहमान के घर ठहरी हुई है।

यह भी पढ़ें:

फिर उठा टीपू का मुद्दा, तिरंगा रैली में टीपू के पोस्टर्स!

Exit mobile version