सांसद नवनीत राणा की सदस्यता खतरे में,हाईकोर्ट में जाति प्रमाणपत्र खारिज

सांसद नवनीत राणा की सदस्यता खतरे में,हाईकोर्ट में जाति प्रमाणपत्र खारिज

अमरावती। फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर जाति प्रमाणपत्र बनावाने के आरोपों का सामना कर रहीं सांसद नवनीत राणा को अदालत से राहत नहीं मिली है, बॉम्बे हाईकोर्ट ने राणा के कास्ट सर्टिफिकेट को खारिज कर दिया है,कोर्ट ने उनके ऊपर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं, उनके पति रवि राणा बडनेरा से विधायक हैं। 2014 में भी अदालत ने उनका जाति प्रमाणपत्र खारिज किया था, अमरावती से पहली बार सांसद बनी राणा के ऊपर अब सीट गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।

अमरावती लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी,कोर्ट ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अमरावती विदर्भ क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टिंग से पॉलिटिक्स में एंट्री लेने वाली राणा सात भाषाएं जानती हैं,उन्होंने चुनाव में पूर्व सांसद और शिवसेना नेता आनंदराव अद्सुल को हराया था, बीती मार्च में राणा ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर आरोप लगाए थे। सावंत ने उन्हें लोकसभा की लॉबी में सदन में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोलने पर जेल भेजने की चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि जाति प्रमाणपत्र बनावाने के आरोपों का सामना कर रहीं महाराष्ट्र सांसद नवनीत राणा को अदालत से राहत नहीं मिली है, राजनीति में एंट्री लेने से पहले नवनीत तेलुगू फिल्मों (Telugu Films) में काम कर चुकी हैं।

 

Exit mobile version