मुंबई। महाराष्ट्र के विश्वविद्यालय परिसरों की खाली जमीन पर राज्य के अल्पसंख्यक विभाग की नज़र है। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय परिसर में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए हास्टल बनाये जाएंगे। इसकी शुरुआत नागपुर से हो रही है। नागपुर के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में बनने वाले छात्रावास के निर्माण के लिए 14 करोड़ 82 लाख रुपए खर्च को मंजूरी दी गई है। मलिक ने कहा कि नागपुर विदर्भ के शिक्षा का केंद्र है। यहां शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों के छात्र भी उच्च शिक्षा के लिए आते हैं। पर ऐसे छात्रों को शहर में रहने की समस्या पैदा होती है। इसकी वजह से कई छात्रों की पढ़ाई भी पूरी नहीं हो पाती। इस समस्या के समाधान के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने छात्रावास निर्माण करने जा रहा है। इसमे 200 छात्रों के रहने की सुविधा होगी। इसके लिए संशोधित प्रशासकिय मान्यता दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी व ज्यू धर्म के छात्र इस छात्रावास का लाभ ले सकेंगे।
राज्य में 23 जगहों पर हास्टल
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने राज्य के 23 जिलों में अल्पसंख्यक समाज के छात्रों के लिए छात्रावास शुरु किया है। इन हास्टल में लड़कियों के लिए सुविधा शुल्क माफ करने के लिए परिवार की वार्षिक आय की सीमा को ढाई लाख से बढ़ा कर 8 लाख कर दिया गया है।