लाउडस्पीकर विवाद: शिवसेना भवन के सामने MNS ने बजाय हनुमान चालीसा    

लाउडस्पीकर विवाद: शिवसेना भवन के सामने MNS ने बजाय हनुमान चालीसा     
महाराष्ट्र लाउडस्पीकर विवाद उस समय चरम पर पहुंच गया जब मनसे  के कार्यकर्ता शिवसेना  के भवन के पास हनुमान चलाया। हालांकि , कुछ समय बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हनुमान चालीसा बंद कराय। मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों पर जोर-जोर से लाउडस्पीकर के बजाए जाने ने पर बीजेपी  ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद मनसे के कार्यकर्ता कई मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हनुमान चालीसा बजाये जिसके बाद यह विवाद गहरा गया था। वैसे भी यह विवाद  महाराष्ट्र में नहीं अन्य राज्यों में गरमाया हुआ है।
वहीं, इस मामले में पुलिस ने शिवसेना के सामने पर बजाए जा रहे हनुमान चालीसा वाली गाड़ी को  जब्त कर लिया है तथा मनसे कार्यकर्ता यशवंत किल्लेकर को गिरफ्तार कर शिवजी पार्क  पुलिस स्टेशन ले गई है। मलूम हो मनसे के मुखिया राज ठाकरे ने पिछले दिनों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर पुलिस या प्रशासन मस्जिदों  पर लगे लाउडस्पीकर नहीं हटवाते हैं तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने  तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजायेंगे।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे  किसी दूसरे के धर्म से परेशानी नहीं। हर धर्म को  प्रार्थना करने का अधिकार है , लेकिन  इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि किसी दूसरे धर्म को परेशानी नहीं होना चाहिए। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने एक नोटिस जारी कर कहा था कि अजान के समय लाउडस्पीकर डेसीबल कितना होना  चाहिए यह तय होना चाहिए।
ये भी पढ़ें

पवार के घर पर हमलाः विपक्ष के साथ सत्तापक्ष भी पुलिस से खफा

राज्यपाल कोटे से मुझे विधान परिषद सदस्य मनोनीत न करें राज्यपाल: शेट्टी

Exit mobile version