अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद करने की मांग करने वाले भाजपा नेता मोहित कंबोज अब ‘हनुमान चालीसा’ के लिए मुफ्त लाउडस्पीकर बांट रहे हैं। कंबोज का दावा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिरों के लिए लाउडस्पीकर देने के एलान के बाद अब तक 350 लोगों ने उनसे लाउडस्पीकर की मांग की है। मोहित ने अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद करने की मांग मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से पहले की थी।
कंबोज ने कहा है कि देशभर के मंदिरों के लिए हमारी तरफ से मुफ्त लाउडस्पीकर बांटे जा रहे हैं। इसके लिए मंदिर के पुजारी को मंदिर का विवरण भेजना होगा। अब तक 350 मंदिरों की तरफ से लाउडस्पीकर की मांग हुई है। उन्हें जल्द लाउडस्पीकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पहले मोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि देश की कई अदालतों ने अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है। क्योकि इससे लोगों को परेशानी हो रही है। पिछले दिनों मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद नहीं हुआ तो हम लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायेंगे। इसके बाद ‘अजान और लाउडस्पीकर’ को लेकर राजनीति गरमा गई।
ये भी पढ़ें
जाधव की बढ़ेंगी मुश्किलें: IT की कार्रवाई में मिली डायरी में दो और नए नाम