Mumbai: बांद्रा पूर्व में 16 मंजिला कनकिया पेरिस इमारत में लगी आग     

Mumbai: बांद्रा पूर्व में 16 मंजिला कनकिया पेरिस इमारत में लगी आग     

FILE PHOTO

मुंबई के बांद्रा पूर्व में गुरुवार दोपहर आग लग गई। यह आग 16 मंजिला  कनकिया पेरिस इमारत के बेसमेंट में लगी हुई है। आग लगने से यहां हड़कंप मचा गया।  बता दें कि पिछले दिनों भी  करि रोड में के एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी। जहां एक गॉर्ड की मौत हो गई थी।

बताया जा रहा है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंच गई हैं। बीते कुछ दिनों से मुंबई में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिनों पहले गोरेगांव में एक दुकान में आग लग गई  थी। वहीं, अक्तूबर में मुंबई के करी रोड इलाके की एक ऊंची इमारत में आग लग गई थी। आग 60 मंजिला अविघ्ना पार्क बिल्डिंग की 19 वीं मंजिल पर लगी थी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Exit mobile version