26 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमन्यूज़ अपडेटMMRDA: इन दो रुटों पर भी जल्द दौड़ेगी Mumbai Metro

MMRDA: इन दो रुटों पर भी जल्द दौड़ेगी Mumbai Metro

Mumbai Metro

Google News Follow

Related

मुंबई। Mumbai Metro के दो और रुटों का काम बस अब आखिरी चरण में है, मेट्रो 7 और मेट्रो 2-A का काम अगले 3 से 5 महीनों में पूरा हो जाएगा। यानी दिसंबर से फरवरी के बीच इन दोनों मार्गों से जुड़े यात्री मेट्रो में सफ़र का आनंद उठा सकेंगे। यह जानकारी एमएमआरडीए के आयुक्त एस.श्रीनिवास ने दी है।

मुंबई में मेट्रो- 7 यानी रेडलाइन और मेट्रो -2A यानी येलो लाइन का काम युद्ध स्तर से पूरा हो रहा है. दोनों ही रुट में टेस्टिंग का काम अपने आखिरी पड़ाव में है. मुंबई के अलग-अलग स्टेशनों का काम भी पूरा होने को आया है. एमएमआरडीए आयुक्त एस. श्रीनिवास ने कहा कि, ‘अक्टूबर से लेकर जनवरी-फरवरी तक यानी अगले तीन से पांच महीनों में इन दोनों रुटों में मुंबई मेट्रो ऑपरेशनल हो जाएगी, ’मेट्रो 7 अंधेरी पूर्व से दहिसर पूर्व तक साढ़े सोलह किलोमीटर (16.475 km) की लंबाई में फैला हुआ है।

इस रुट में कुल 13 मेट्रो स्टेशन आने वाले हैं. यह रुट वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर तैयार किया गया है. इस मेट्रो के शुरू होने के बाद वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। इस रुट के आस-पास रहने वालों को एक तेज़ रफ़्तार सफ़र का विकल्प मिलेगा और ट्रैवलिंग टाइम की बचत होगी। मेट्रो 2-A डी.एन.नगर से दहिसर तक कुल साढ़े अठारह किलोमीटर (18.589km) की लंबाई में फैला हुआ है।

इस मेट्रो मार्ग में कुल 17 मेट्रो स्टेशन आने वाले हैं,वर्तमान मुंबई लोकल  मार्ग से दूर हट कर यानी लिंक रोड पर यह मेट्रो रुट तैयार हो रहा है। इस मेट्रो के तैयार होने के बाद इन 17 मेट्रो स्टेशनों के आसपास रहने वाले लाखों यात्रियों को आने-जाने के लिए एक तेज़ रफ़्तार वाला साधन मिलेगा। लोगों को मुंबई लोकल की भीड़ से भी राहत मिलेगी, इन दोनों ही मेट्रो का भूमिपूजन अक्टूूबर 2015 में हुआ था. काम की शुरुआत 2016 में हुई थी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें