हिंसक आंदोलन के मद्देनजर मुंबई-पुणे से बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेने रद्द 

हिंसक आंदोलन के मद्देनजर मुंबई-पुणे से बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेने रद्द 
केंद्र सरकार की नई भर्ती योजना अग्निपथ के खिलाफ बिहार व उत्तर प्रदेश में शुरु हिंसक आंदोलन के मद्देनजर मध्य रेलवे ने मुंबई से उत्तर प्रदेश-बिहार जाने वाली कई ट्रनों को रद्द कर दिया है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को रवाना होने वाली पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, मुंबई से पटना जाने वाली एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और रविवार को रवाना होने वाली एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस व एलटीटी-पटना एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।
गौरतलब है कि हिंसक आंदोलन के दौरान बिहार व यूपी में कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदर्शनकारी छात्रों से अपील की है कि वो समस्या का समाधान बातचीत से निकलवाने का रास्ता अपनाएं और देश की संपत्ति का नुकसान न करें. रेलवे को अग्निपथ के प्रोटेस्ट के अनुमानत: अब तक रेलवे को कई सौ करोड़ का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें 

विधान परिषद चुनाव में चमत्कार हो कर रहेगाः पाटील

दाऊद गैंग से साध्वी ठाकुर को धमकी भरा फोन, मामला दर्ज 

Exit mobile version