मुंबई। चेंबूर में एक दीवार गिरने से हुए हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, मौके पर मौजूद NDRF की टीम के मुताबिक अभी भी मलबे में करीब 7 लोगों के दबे होने की आशंका है, उधर विक्रोली में भारी बारिश के बाद एकमंजिला मकान ढहने से मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गयी है, यहां से एक घायल को बाहर निकाला गया है जबकि NDRF के मुताबिक़ करीब 5-6 लोग अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है,मुंबई में हुए हादसों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जाहिर किया है,उन्होंने ट्वीट कर कहा- चेंबूर और विक्रोली में भारी बारिश के बाद हुए हादसे के हताहत होने की खबर से बेहद दुखी हूं, मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सफल राहत एवं बचाव कार्य की कामना करता हूं।
उधर PMO ने ट्वीट कर मुंबई में हुए हादसे में मारे गए परिजनों के लिए पीएम रिलीफ फंड से 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है, हादसे में घायल हुआ लोगों के परिवारों को 50-50 हज़ार रुपए मुआवजा दिया जाएगा, जोन-7 के डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि विक्रोली सूर्यानगर इलाके में लैंडस्लाइड की वजह से 7 से 8 घर मलबे में दब गए हैं,अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1 घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,NDRF के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि विक्रोली में अभी तक 5 शवों को निकाला जा चुका है लेकिन 5 से 6 और लोगों के दबे होने की आशंका है. चेंबूर में रेस्क्यू ऑपरेशन को संचालन कर रहे NDRF के इंस्पेक्टर राहुल रघुवंश ने बताया कि मलबे से अभी तक 12 शवों को निकाला जा चुका है।
राष्ट्रीय बजरंग दल की मांग
बरसाती कहर के चलते चेंबूर के वाशी नाका में एक एक करके 5 से 7 मकान धरासाई हो गए हैं। बताया जाता है उन मकानों में रहने वाले लोग जब अपनी गहरी नींद ले रहे थे उसी समय घटी इस घटना घटी। चेंबूर भारत नगर झोपड़पट्टी में चट्टान गिरने से हुई दर्दनाक मौत पर घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे राष्ट्रीय बजरंग दल महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के ने दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख आर्थिक मदद देने की मांग महाराष्ट्र सरकार से की है।