मुंबई की लोकल ट्रेन में लगी आग, सवार यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

ट्रेन में पैंटाग्राफ में हुई शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

मुंबई की लोकल ट्रेन में लगी आग, सवार यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, बारिश की वजह से पैंटाग्राफ में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को बोरीवाली स्टेशन पर रोक दिया गया है और यात्रियों को नीचे उतार दिया गया है।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे का स्टाफ मौके पर पहुंच गया है। और रेलवे के टेक्नीशियन पैंटाग्राफ की जांच में जुटे हुए हैं। वहीं आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें रेलवे स्टाफ की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, वीडियो में स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने मिल रही है।

बता दें कि पेंटोग्राफ इंजन का वो हिस्सा होता है जो सबसे ऊपर में लगा रहता है। इसका सीधा संपर्क बिजली के तार से होता है। इसके जरिए ही इंजन में बिजली पहुंचती है। यही वजह है कि यह हमेशा तार से सटा रहता है। इसमें हेड, फ्रेम, बेस और ड्राइव सिस्टम होता है जो इंजन को सुचारू रूप से बिजली मुहैया कराता है। हालांकि राहत की बात रही कि घटना में किसी बड़े नुकसान की सूचना अभी तक नहीं मिली है।

ये भी देखें 

तमिलनाडु G-20 की मेजबानी करने के लिए तैयार, अलग-अलग मुद्दों पर होगी चर्चा

बिहार: नालंदा में 150 फीट बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Twitter को लेकर एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब ‘चिड़िया’ की जगह लेगा नया Logo!

नवीन पटनायक के नाम बड़ी उपलब्धि, लंबे समय तक पद पर रहने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बने

Exit mobile version