अभी भी इनको है कोरोना टीके से परहेज

इस जाहिलियत से परेशान है सरकार

अभी भी इनको है कोरोना टीके से परहेज

मुंबई। देश में 100 करोड़ कोरोनारोधी टीका लग चुका है इसमें साढ़े नौ करोड़ टीका महाराष्ट्र में लगा है पर अभी भी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हम इन्हें समझाने की कोशिश कर रहे। पर कुछ लोग ऐसे भी हैं कि समझने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी लोग जल्द से दल्द टीका लगवा ले पर एक समुदाय विशेष के लोग अभी भी टीकाकरण से बच रहे हैं। उन्हें समझाने के लिए काउंसलिंग की जाएगी।

उन्हें वीडियो दिखा कर समझाया जा रहा है कि कोरोनारोधी वैक्सिन किसी भी तरह स्वास्थ्य के लिए हानिकारन नहीं है। इसको लेकर हमने उनके धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की है। इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि समझाने-बुझाने के बावजूद टीका न लेने वालों के साथ हम जबरजस्ती नहीं कर सकते।कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है पर अभी तीसरी लहर की संभावना खत्म नहीं हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि विशेषज्ञों की राय में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है पर यह कमजोर होगी। वैक्सिन के चलते ज्यादा प्रभावी होने की आशंका नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टास्कफोर्स के विशेषज्ञों सहित अन्य जानकार कोरोना की तीसरी लहर से भी इंकार नहीं कर रहे हैं पर इसको लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं है क्योंकि तीसरी लहर आई भी तो यह काफी कमजोर होगी। कोरोना की पहली व दूसरी लहर की तरह जानलेवा नहीं होगी। टोपे ने कहा कि अभी तक महाराष्ट्र में 9 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। इसमें से 2 करोड़ 90 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीके की दूसरी खुराक दे दी गई है। फिलहाल 70 फीसदी जनसंख्या का टीकाकरण हो चुका है।

Exit mobile version