27 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमन्यूज़ अपडेट ड्रग्स केस: NCSC के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने की समीर वानखेड़े से...

 ड्रग्स केस: NCSC के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने की समीर वानखेड़े से मुलाकात

Google News Follow

Related

मुंबई। ड्रग्स केस में रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े का परिवार केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मिला। इसके बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes)  के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने भी एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े से उनके आवास में मुलाकात की। इस बारे में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट देखने आए थे, आज उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट देंखे। उनको भी यकीन हो चुका है और जो लोग हम पर आरोप लगा रहे थे अब उनकी जांच होगी।

बता दें कि इससे पहले समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की। इसके बाद समीर की पत्नी और पिता के साथ केंद्रीय मंत्री आठवले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां रामदास आठवले ने कहा, ‘आरपीआई की ओर से मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करिए। अगर वह कहते हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह (नवाब मलिक) खुद मुसलमान होकर आरोप क्यों लगा रहे हैं? रिपब्लिकन पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है।’

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि वहीं, हम आज यहां आए, क्योंकि वह हमारे साथ खड़े हैं, जैसा कि वह हर दलित के साथ खड़े रहते हैं। क्रांति ने मुलाकात पर कहा कि उन्होंने (आठवले ) कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (मलिक) एक दलित की सीट छीन रहे हैं। नवाब मलिक के अब तक के सभी आरोप झूठे साबित हुए हैं। वहीं, समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि नवाब मलिक कहते हैं कि हमने एक दलित का हक छीन लिया। हम खुद दलित हैं। गौरतलब, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाया है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,293फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें