अकोला: मेलघाट टाइगर रिजर्व में बुद्धपूर्णिमा पशुगणना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से

हर साल बुद्धपूर्णिमा पर अभयारण्य में पशु गणना की जाती है। इस साल भी पांच मई को चांद की रोशनी में पशु गणना की जाएगी। इसके लिए मेलघाट टाइगर रिजर्व के तहत छह वन्यजीव प्रमंडलों में 'नेचर एक्सपीरियंस' गतिविधियों को क्रियान्वित किया जाएगा.

अकोला: मेलघाट टाइगर रिजर्व में बुद्धपूर्णिमा पशुगणना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से

Akola: Buddhapurnima cattle count in Melghat Tiger Reserve, online registration from today

बुद्ध पूर्णिमा पर पशुओं की गणना के लिए मेलघाट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले छह वन्यजीव प्रमंडलों में पांच मई को ‘नेचर एक्सपीरियंस’ गतिविधि संचालित की जाएगी| कुल 165 मचान से पशुओं की गणना की जाएगी और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज 28 अप्रैल से शुरू होगा।
हर साल बुद्धपूर्णिमा पर अभयारण्य में पशु गणना की जाती है। इस साल भी पांच मई को चांद की रोशनी में पशु गणना की जाएगी। इसके लिए मेलघाट टाइगर रिजर्व के तहत छह वन्यजीव प्रमंडलों में ‘नेचर एक्सपीरियंस’ गतिविधियों को क्रियान्वित किया जाएगा|पशु गणना के लिए छह वन्यजीव प्रमंडलों में कुल 165 मचान की व्यवस्था की गई थी।इनमें सिपना वन्य जीव संभाग में सेमाडोह 25, गुगामल वन्य जीव संभाग में चिखलदरा 15, धकना 10, तरुबंडा 10, अकोट वन्य जीव संभाग में सोमथाना तीन, धारगड़ 12, नरनाला नौ, घाटंग, गाविलगढ़, जामली तीन-तीन मेलघाट वन्य जीव संभाग, आकोट चार, पंढारकवड़ा वन्यप्राणी संभाग के धूलघाट दो, अकोला वन्य जीव कटेपूर्णा सात, सोहोल दो, बोथा 10, ज्ञानगंगा तीन, लोनार एक, तिपेश्वर 12, मथानी छह, खरबी पांच, कोरटा आठ, बिटरगांव सात और सोंदाभी वन्य जीव संभाग शामिल हैं|

मेलघाट टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय के मंडल वन अधिकारी एम.एन. खैरनार ने कहा​ कि निसर्ग अनुभव’ गतिविधि में भाग लेने के लिए जादुई मेलघाट की वेबसाइट पर 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। चबूतरे पर बैठे पशुओं की गिनती के लिए नियम बनाए गए हैं।

 

‘वीआईपी’ के लिए 25 मचान मेलघाट टाइगर रिजर्व के तहत छह वन्यजीव प्रमंडलों में 25 मचान  ‘वीआईपी’ के लिए आरक्षित किए गए हैं। शेष 140 मचानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
 
यह भी पढ़ें-

बिहार में जदयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या​ ​​! 

Exit mobile version