जेल की हवा खा रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती किया गया है। मलिक को बुधवार को दोपहर पौने तीन बजे के आसपास गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने मलिक से मिलकर एक केस में जांच करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद मलिक ईडी कार्यालय पहुंचे। लंबी पूछताछ के बाद उनकी मेडिकल जांच कराई की गई। कोर्ट में पेश करने के बाद मलिक को 3 मार्च तक के लिए ईडी की डिमांड पर भेज दिया।
हालांकि, नवाब मलिक को जेजे अस्पताल में क्यों भर्ती किया गया. इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि, नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मलिक पर आरोप है कि उन्होंने 300 करोड़ की सम्पत्ति को 55 लाख रूपये में ख़रीदा है।यह सम्पत्ति डी गैंग के सलीम पटेल ने बेचीं है। यह जमीन मुनीरा प्लम्बर नामक एक व्यक्ति की थी। जिसको सलीम पटेल ने फर्जी तरीके से बेच दिया। मुनीरा प्लम्बर का कहना है कि उन्होंने कभी जमीन नहीं बेची है। यह जमीन मलिक ने सॉलिडस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से खरीदने का आरोप है।
ईडी का आरोप है कि इस कम्पनी का मालिकाना हक़ मलिक के परिवार के पास है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ईडी दाऊद इब्राहिम के परिजनों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस में दाऊद की बहन हसीना पारकर का ठिकाना भी शामिल था। हसीना पारकर की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
नवाब मलिक के समर्थन में हुए आंदोलन से दूर रहे शिवसेना के बड़े नेता