मंत्री के बेटे के घर ईडी का छापा

भाजपा नेता का दावा, मलिक ने किया खंडन

मंत्री के बेटे के घर ईडी का छापा
भाजपा नेता मोहित कंबोज ने दावा किया है कि ईडी ने यूनियन बैंक घोटाले में नवाब मलिक के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। कंबोज का दावा है कि मलिक के बेटे फराज मलिक ही कंपनी के निदेशक है और इस धोखाधड़ी के मास्टर माईंड भी। कंबोज ने कहा कि मामले में सीबीआई के एफआईआर दर्ज करने के बाद फराज ने पांच साल पीछे जाकर बैकडेट में इस्तीफा दिया।

भ्रष्टाचार से कमाए 3 हजार करोड़

मोहित ने आरोप लगाया है कि नवाब मलिक पर भी निशाना साधा और कहा कि मलिक ने महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के जरिए 3 हजार करोड़ की संपत्ति जमा की है। यह संपत्ति भंगार बेंचकर नहीं लोगों को लूटकर हासिल की गई है। इस बीच राकांपा प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को अपने बेटे फराज मलिक के घर प्रवर्तन निदेशालय के छापे की खबरों को गलत बताया। दरअसल यूनियन बैंक से हुई 135 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में इन दिनों ईडी कार्रवाई कर रही है और पिछले कुछ समय से अलग-अलग लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

कुछ ठिकानों पर छापेमारी 

सोमवार को भी जांच एजेंसी ने कुछ ठिकानों पर छापेमारी की। धोखाधड़ी करने का आरोप जिन कंपनियों पर है उनमें से एक में मलिक के छोटे बेटे फराज निदेशक थे। लेकिन सोमवार दोपहर मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके बेटे के घर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है। इससे पहले भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय ने इससे पहले रविवार को मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि  मुझे जानकारी मिली है कि कल सुबह कुछ अधिकारिक मेहमान मेरे घर आने वाले हैं मैं उनका चाय बिस्किट के साथ स्वागत करूंगा। अगर उन्हें सही पता चाहिए तो मुझे फोन करें। इस ट्वीट के बाद मलिक के घर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी की अटकलें लग रहीं थीं।

ये भी पढ़ें

खुद में उलझे नजर आये राउत, कहा-पता लगा रहे हैं क्या कहा अमित शाह ने?

महाराष्ट्र में टल सकते हैं मनपा चुनाव

Exit mobile version