मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा शुक्रवार को लगाए गए आरोपों को ख़ारिज कर दिया है। मलिक के सभी आरोपों का एनसीबी ने सिलसिलेवार जवाब दिया। एक प्रेसवार्ता कर बताया कि क्रूज पर की गई कार्रवाई किसी के दबाव मन नहीं की गई है। एनसीबी अपने इंटेलिजेंस और सम्पर्क सूत्रों के जरिये मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई किया है।
अधिकारी ने बताया कि ऐसी ही एक सूचना के आधार पर क्रूज शिप पर दो अक्तूबर को रेड की गई थी, जिसमें आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। एनसीबी ने बताया कि उनके पास से ड्रग्स के साथ एक लाख 35 हजार रुपये भी बरामद हुए थे। एनसीबी ने बताया कि किसी भी कार्रवाई से पहले हमें गवाह के तौर पर लोगों को शामिल करना होता है। क्रूज शिप पर हुई रेड में नौ स्वतंत्र गवाह बनाए गए थे, जिसमें मनीष भानुशाली और केपी गोसावी भी थे। उन्होंने दावा किया कि इस रेड से पहले एनसीबी उन गवाहों को जानती नहीं थी।
एनसीबी प्रवक्ता ने बताया कि, ‘जो गवाह हमें जब-जब मामले के संबंध में जानकारी देते है हम तब-तब उनसे जानकारी लेते हैं। इसलिए अलग-अलग वक्त में स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया है, इसके पीछे और कोई वजह नहीं है। एनसीबी ने जो आरोप हम पर लगाया है, उसका कोई आधार नहीं है। एनसीपी ने बताया है कि एनसीबी ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया और 3 लोगों को छोड़ दिया यह सच नहीं है।
All allegations levelled against NCB are baseless, motivated, afterthought & prejudice. Such statements are based on conjecture & assumptions that are frivolous & malicious in view of documents & records produced by NCB: NCB Deputy DG Gyaneshwar Singh on drugs-on-cruise case pic.twitter.com/nam8GsjMaq
— ANI (@ANI) October 9, 2021
हमने 14 लोगों को पकड़कर एनसीबी ऑफिस में लाया था और 6 लोगों को छोड़ा। इन 6 लोगों को साक्ष्य ना होने के आधार पर छोड़ा गया।’ आखिर 14 लोगों को पकड़ कर एनसीबी ऑफिस तक लाया गया लेकिन 8 की ही गिरफ्तारियां क्यों हुई? बाकियों को क्यों छोड़ा गया? इस सवाल के जवाब में एनसीबी ने कहा कि, ’14 लोगों को पकड़ा गया। आठ लोगों के पास सबूत होने की वजह से गिरफ्तार किया गया और छह लोगों को छोड़ा गया। एनसीबी की प्रेसवार्ता से पहले राकांपा नेता नवाब मलिक ने गंभीर आरोप लगाए थे।
उनका कहना था कि उस रात 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था और भाजपा नेता के दबाव में तीन लोगों को छोड़ दिया गया था। बता दें कि इससे पहले भी एनसीपी नेता ने एनसीबी पर ऐसे ही आरोप लगाए थे। इधर, एनसीबी ने शनिवार को आर्यन खान से जुड़े एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है, लेकिन उसकी पहचान उजागर नहीं की। इसके अलावा एनसीबी ने सुबह फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस में छापेमारी की थी।