Nagpur Winter Session: जयंत पाटिल नागपुर अधिवेशन तक निलंबित    

विधानसभा अध्यक्ष को अपशब्द कहने  की गई कार्रवाई 

Nagpur Winter Session: जयंत पाटिल नागपुर अधिवेशन तक निलंबित    

महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को अपशब्द कहने वाले एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष विधायक जयंत पाटिल को नागपुर अधिवेशन तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल सदन में भाजपा विधायक नितेश राणे द्वारा अभिनेता सुशांत राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान मौत मामले की जांच की मांग की थी। इसको लेकर सदन की कार्यवाही 3 बार स्थगित की गई। बाद में उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिशा सालियान मौत मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने का एलान किया। इसका विपक्ष विरोध करने लगा। इसी दौरान जयंत पाटिल ने विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर को लेकर अपशब्दो का इस्तेमाल किया। इससे दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। इससे सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी। सत्ता पक्ष के नेताओं की बैठक के बाद सदन में जयंत पाटिल को नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के समाप्त होने तक निलंबित करने का एलान किया गया।

ये भी पढ़ें 

corona in india: बीजेपी की राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा स्थगित  

​’​ अमोल’ ​के ​वीडियो पर भड़के ‘अजित’, ​विधान परिषद में माहौल हुआ गर्म !

नंबरों के जादूगर ‘श्रीनिवास रामानुजन’

Exit mobile version