नेपाल के कारोबारियों को मिलेगी हर संभव मदद

नेपाल के कारोबारियों को मिलेगी हर संभव मदद

मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि महाराष्ट्र में नेपाल के कारोबारियों का स्वागत है। यहां सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। मुंबई-नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान श्री कोश्यारी ने यह बात कही। गुरुवार को राजभवन में मुंबई-नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, उपाध्यक्ष राम जजोडिया, सचिव कल्पेश गाला ,संस्था के संस्थापक सदस्य छत्र भट्ट सहित अन्य पदाधिकारियों ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की।

संस्था के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि मुलाकात के दौरान हमनें श्री कोश्यारी को नेपाल और मुंबई के संबंध और कारोबार को लेकर जानकारी दी। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि नेपाल के कारोबारी महाराष्ट्र में जहां कहीं भी कारोबार करना चाहते हैं करें, उन्हें पूरी मदद मिलेगी। यहां किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। यहां की सरकार कारोबारियों की हर तरह से मदद के लिए प्रयासरत है। मुंबई-नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने राज्यपाल कोश्यारी को बताया कि मुंबई-नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी मुंबई से हैं। इन पदाधिकारियों की नियुक्ति नेपाल सरकार ने की है। इस चेंबर के माध्यम से नेपाल के व्यवसायी मुंबई में आते है और मुंबई के कारोबारी नेपाल जाते हैं। इसके माध्यम से हम मुंबई, महाराष्ट्र व नेपाल के बीच कारोबार, पर्यटन, सामाजिक, राजनीतिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक का अदान-प्रदान करते हैं।

Exit mobile version